हल्द्वानी। पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ मेडिकल स्टोर के मालिक को गिरफ्तार किया है। उसके पास नशे के 28 इंजेक्शन, 14 सीरिंज और 120 गोलियां बरामद हुई हैं। थानाध्यक्ष सुशील कुमार के अनुसार पुलिस टीम गौजाजाली में गश्त पर थी। हिमालया स्कूल के पास पुलिस ने स्कूटी सवार एक व्यक्ति की चेकिंग की तो वह मेडिकल स्टोर का मालिक निकला। उसने अपना नाम इनामुर्रहमान निवासी गौजाजाली उत्तर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास 28 इंजेक्शन, 14 सीरिंज और छह पत्तों में 120 गोलियां, 530 रुपये और मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर स्कूटी जब्त कर ली। आरोपी के अनुसार वह बरेली स्थित एक मेडिकल स्टोर से सस्ते दामों में दवा खरीदकर लाता है और यहां महंगे दामों में बेचता है। थानाध्यक्ष ने मेडिकल स्टोर की जांच करने के लिए ड्रग निरीक्षक को पत्र भेजा है।