नई दिल्ली। कोसारा डायग्नोस्टिक्स केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन से लाइसेंस पाने वाली पहली व एकमात्र भारतीय कंपनी बन गई है, जो कोरोनावायरस (कोविड-19) डायग्नोस्टिक्स टेस्ट किट्स के विनिर्माण के लिए है। अहमदाबाद की कंपनी की योजना अब प्रमाणीकरण के लिए नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे के पास सैंपल के बैच भेजने की है, जिसके बाद उसकी योजना गुजरात सरकार के पास विनिर्माण लाइसेंस के लिए आवेदन करने का है। अंबालाल साराभाई की सहायक और कोडायग्नोस्टिक्स का संयुक्त उद्यम कोसारा डायग्नोस्टिक्स गुजरात की मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक कंपनी है। कंपनी ने हालांकि किट्स की वास्तविक कीमत नहीं बताई लेकिन कंपनी के सीईओ और अंबालाल साराभाई एंटरप्राइजेज के एमडी एम साराभाई ने कहा कि देश में आयातित किट्स के मुकाबले उसकी कीमत कम होगी।