लखीमपुर खीरी। कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। हालांकि इसी कड़ी में ये डर सबको सता रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चो को अपना शिकार बना सकती है। तीसरी लहर में बच्चों को होने वाले खतरे को लेकर स्वास्थ्य महकमे ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके चलते ही जिले में 4500 दवा की किट तैयार की गई है। यह सभी किट बच्चों के लिए तैयार की गई हैं।
बच्चों को संक्रमण से बचाने या संक्रमित होने वाले बच्चों के लिए समय रहते इलाज की सुविधा देने के लिए दवा की किट तैयार की गई है। इसमें दो उम्र वर्ग के बच्चों के लिए अलग-अलग किट तैयार हुई है। पहले आयु वर्ग में जीरो से 10 साल के बच्चे शामिल किए गए हैं। वही दूसरे आयु वर्ग में 11 से 18 साल तक के बच्चे शामिल किए गए हैं। 0 से 10 साल तक के बच्चों के लिए सीरप और लिक्विड वाली दवाओं की किट तैयार की गई है।










