जयपुर (राजस्थान)। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नई कवायद शुरू की गई है। इस कवायद के तहत कोरोना मरीजों को दवाइयां आदि रोबोट देगा। अगर इसमें सफलता मिली तो अन्य रोबोट से काम लिया जाएगा। यदि सब कुछ सही रहा तो अस्पताल में अगले कुछ दिनों में ही रोबोट कोरोना वार्ड एवं आइसोलेशन में मरीजों को दवाइयां देते नजर आएंगे। एसएमएस अस्पताल में रोबोट का डेमोस्ट्रेशन भी करवाया गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा ने यह डेमो लिया और इसे काफी हद तक सफल बताया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक तौर पर रोबोट का ट्रायल लिया गया है और इसकी अनुमति के लिए उच्चाधिकारियों व सरकार को पत्र लिखा जाएगा इसके बाद यहां रोबोट लाने की प्रक्रिया की जाएगी। अधीक्षक ने बताया कि कोरोना वार्ड, आइसोलेशन ओर अन्य संक्रमित कर देने वाली स्थानों पर अभी 100 से अधिक स्टाफ काम कर रहा है और एक रोबोट पांच से छह लोगों का काम बिना किसी रुकावट और बिना थकावट के कार्य कर सकता है।