Covid 19 vaccine: केंद्र सरकार के द्वारा उन दावों को खंडित किया गया है जिसमें भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने कोविड-19 टीकों के कई दुष्प्रभावों को स्वीकार किया था। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया गया था कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के द्वारा कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभावों की बात कही है।
इस संबंध में एक आरटीआई दायर करके केंद्र सरकार से कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभावों को लेकर केंद्र सरकार से जवाब मांगा गया था। अब आरटीआई के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि हम यह स्पष्ट करते हैं कि मीडिया रिपोर्ट में गलत सूचना है और इसमें गलत जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि आईसीएमआर ने विश्व स्वास्थ्य संगठन, रोग नियंत्रण केंद्र (CDC) और स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रतिष्ठित वेबसाइटों के जरिए कोविड टीकों के लाभ और कमियों की एक सूची जारी की थी। यहां पर दुनियाभर से अलग-अलग कोविड-19 के टीकों के सबूत संकलित किए गए हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आरटीआई के जवाब में ICMR ने किसी भी दस्तावेज़ पर टिप्पणी नहीं की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐसे लोगों की संख्या काफी कम है जिन्हें कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद साइड इफेक्ट हुए हैं। वो लोग पहले से ही किसी अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।