सीकर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीकर में जैसे ही छापेमारी की शहर में हड़कंप मच गया। टीम ने छापेमारी के दौरान एक झोलाछाप डॉक्टर को पकड़ा भी। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिटी डिस्पेंसरी नंबर 2 के सामने फर्जी तरीके से क्लिनिक चला रहे पिपराली रोड़ निवासी झोलाछाप डॉक्टर अनिल को पकड़ा। क्लिनिक से आयुर्वेदिक सहित विभिन्न प्रकार की दवाइयां भी बरामद की गई।

पूछताछ में अनिल चिकित्सक होने के दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जिसके बाद टीम ने क्लिनिक को खंगालना शुरू किया तो दवाइयों सहित कई अस्पतालों के फर्जी लैटर पेड भी मिले। टीम ने क्लिनिक को सीज कर अनिल को पकड़ लिया है।