फरीदकोट: जैतो उपमंडल पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से प्रतिबंधित दवाओं की 700 गोलियां रखने के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में थाना जैतो पुलिस ने 200 गोलियां रखने के मामले में एक युवक को काबू किया। आरोपी की पहचान गांव दबड़ीखाना निवासी नवजोत उर्फ ज्योति के रूप में हुई। पुलिस अधिकारी जगपाल की अगुआई में पुलिस पार्टी ने दबड़ीखाना रोड पर ड्रेन पुल से उक्तयुवक को शक के आधार पर पकड़ा। तलाशी लेने पर उससे 200 नशीली गोलियां बरामद हुई। दूसरे मामले में थाना बाजाखाना के एएसआइ हाकम की अगुवाई में पुलिस टीम ने कस्बा बाजाखाना से गांव लंभवाली निवासी गुरमीत उर्फ गीता और कुलजिंदर उर्फ जीता को प्रतिबंधित दवा के 50 पत्तों (500 गोलियों ) समेत काबू किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना बाजाखाना में केस दर्ज कर लिया।