क्या सेक्स ड्राइव यानी कामेच्छा और गर्भनिरोधक गोलियों के बीच कोई संबंध है? क्या आपको भी गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन शुरू करने के बाद सेक्स के प्रति अपनी इच्छा में किसी तरह की कमी महसूस होती है? कुछ एक मामलों में ऐसा हो सकता है लेकिन हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता। बर्थ कंट्रोल पिल्स यानी गर्भनिरोधक गोलियां ज्यादातर महिलाओं की सेक्स के प्रति इच्छा को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करती हैं। न कम, न ज्यादा।
हजारों महिलाओं पर की गई रिसर्च का दावा
यूरोपियन जर्नल ऑफ कॉन्ट्रसेप्शन ऐंड रिप्रॉडक्टिव हेल्थ केयर में प्रकाशित एक रिसर्च में अनुसंधानकर्ताओं ने 1978 से 2011 के बीच 33 साल तक की गई विभिन्न स्टडीज का आकलन किया। इस स्टडी में 8 हजार 400 महिलाओं को शामिल किया गया था जो बर्थ कंट्रोल गोलियों का सेवन कर रहीं थीं।
– इन महिलाओं में से 22 प्रतिशत ने कहा कि गोली का सेवन करने के बाद उन्हें कामेच्छा में बढ़ोतरी महसूस हुई।
– 15 प्रतिशत ने कहा कि गोली का सेवन करने के बाद उनकी सेक्स के प्रति इच्छा घट गई।
– जबकी 63 प्रतिशत महिलाओं ने किसी तरह का कोई चेंज महसूस नहीं किया।
यूरोपियन जर्नल ऑफ कॉन्ट्रसेप्शन ऐंड रिप्रॉडक्टिव हेल्थ केयर में प्रकाशित एक रिसर्च में अनुसंधानकर्ताओं ने 1978 से 2011 के बीच 33 साल तक की गई विभिन्न स्टडीज का आकलन किया। इस स्टडी में 8 हजार 400 महिलाओं को शामिल किया गया था जो बर्थ कंट्रोल गोलियों का सेवन कर रहीं थीं।
– इन महिलाओं में से 22 प्रतिशत ने कहा कि गोली का सेवन करने के बाद उन्हें कामेच्छा में बढ़ोतरी महसूस हुई।
– 15 प्रतिशत ने कहा कि गोली का सेवन करने के बाद उनकी सेक्स के प्रति इच्छा घट गई।
– जबकी 63 प्रतिशत महिलाओं ने किसी तरह का कोई चेंज महसूस नहीं किया।
100 में से 1 को गोली लेने के बाद इच्छा में कमी महसूस होती है
ज्यादातर गाइनैकॉल्जिस्ट्स का भी यही मानना है कि गर्भनिरोधक गोली लेने की वजह से सेक्स ड्राइव में कमी की शिकायत 100 में से सिर्फ 1 पेशंट में ही देखने को मिलती है। महिलाओं को समय के साथ सेक्स के प्रति इच्छा में कमी महसूस होना बेहद आम बात है लेकिन इसके लिए गर्भनिरोधक गोली ही जिम्मेदार होती है, यह कहना मुश्किल है।
सेक्स ड्राइव कम होने के हैं कई और कारण भी
महिलाओं में सेक्स ड्राइव में कमी महसूस होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे- सेहत से जुड़ी समस्याएं, उम्र, रिश्ते के प्रति नजरिया, स्ट्रेस, सिगरेट और ऐल्कॉहॉल का सेवन आदि। ज्यादातर बर्थ कंट्रोल गोलियों में फीमेल सेक्स हॉर्मोन एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरॉन का मिश्रण रहता है। हालांकि अलग-अलग गोलियों में इसका फॉर्म्युलेशन अलग-अलग हो सकता है।
ज्यादातर गाइनैकॉल्जिस्ट्स का भी यही मानना है कि गर्भनिरोधक गोली लेने की वजह से सेक्स ड्राइव में कमी की शिकायत 100 में से सिर्फ 1 पेशंट में ही देखने को मिलती है। महिलाओं को समय के साथ सेक्स के प्रति इच्छा में कमी महसूस होना बेहद आम बात है लेकिन इसके लिए गर्भनिरोधक गोली ही जिम्मेदार होती है, यह कहना मुश्किल है।
सेक्स ड्राइव कम होने के हैं कई और कारण भी
महिलाओं में सेक्स ड्राइव में कमी महसूस होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे- सेहत से जुड़ी समस्याएं, उम्र, रिश्ते के प्रति नजरिया, स्ट्रेस, सिगरेट और ऐल्कॉहॉल का सेवन आदि। ज्यादातर बर्थ कंट्रोल गोलियों में फीमेल सेक्स हॉर्मोन एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरॉन का मिश्रण रहता है। हालांकि अलग-अलग गोलियों में इसका फॉर्म्युलेशन अलग-अलग हो सकता है।