कवर्धा। जेनेरिक दवा दुकान के बारे में अब आप लोग अपने फोन से ही पता लगा सकेंगे। बता दें कि जेनेरिक दवा दुकान की हर जानकर गूगल पर उपलब्ध होगी। दुकान के खुलने का समय बंद होने का समय, दवा में कितने प्रतिशत छूट मिलगी सारी जानकारी अब आप अपने घर बैठे ही ले सकेंगे। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लोगों को सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराने शुरू की गई श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना को पहले ही दिन जिले में अच्छा प्रतिसाद मिला। कवर्धा में 1350 रुपये की दवाइयां 52 प्रतिशत छूट के साथ मिलीं। पहले ही दिन धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर हेतु नागरिकों के उत्साह को देख शासन ने शेष दुकानों को भी एक माह के भीतर प्रारम्भ करने के निर्देश कलेक्टर को दिए हैं। श्री धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में सभी प्रकार की दवाइयों की गुणवत्ता और उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी कलेक्टर और संबंधित नगर निगम आयुक्त एवं सीएमओ की होगी। बता दें कि मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य होगी। इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा। इन मेडिकल स्टोरों से मिलने वाली जेनेरिक दवाइयां 20 ब्रांडेड कंपनी की होंगी, जो सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण भी होंगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शहर के मेडिकल स्टोर का वर्चुअल शुभारंभ किया गया था। श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर तक लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिए इन दुकानों की लोकेशन गूगल मैप पर स्टोर करने के निर्देश दिए हैं। इंटरनेट पर इनकी जानकारी उपलब्ध कराने गूगल बिजनेस डायरेक्ट्री में स्टोर की लोकेशन, खुलने व बंद होने का समय तथा एमआरपी. में छूट की जानकारी 15 दिनों में अपलोड करने कहा गया है। इन मेडिकल स्टोर्स में बिल नहीं मिलने, दवा उपलब्ध नहीं होने, सही समय पर स्टोर नहीं खुलने एवं बंद रहने जैसी शिकायतों के निदान के लिए टोल-फ्री नम्बर 1100 पर शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने टोल-फ्री नंबर पर दर्ज की जाने वाली शिकायतों का निराकरण 24 घण्टे की समय-सीमा में करने कहा है। दवाइयों के होम किट और ट्रैवल किट का लोकार्पण भी किया गया है। यह किट श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में विक्रय के लिए उपलब्ध होंगी। दवाइयों की होम किट की कीमत 691 रुपये है, जो इन मेडिकल स्टोर में 290 रुपये के मूल्य पर तथा ट्रैवल किट जिसकी कीमत 311 रुपये है, वह 130 रुपये में उपलब्ध होगी।