पटना। जीरो माइल के पास गांधी सेतु रोड पर स्थित अशोक ट्रांसपोर्ट में मिली एक्सपायर्ड दवाओं के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ड्रग विभाग व सेल्स टैक्स के अधिकारियों ने भी जांच की। ड्रग कंट्रोलर विश्वजीत दास गुप्ता ने बताया कि जांच में ट्रांसपोर्ट में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। एक्सपायर्ड दवा व फिजिशियन सैंपल काफी पुराना है। ट्रांसपोर्ट का काम है कि दवा किसी दूसरी जगह से आई है, तो उसे निर्धारित जगह पर भेजना, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कागज भी दुरुस्त नहीं मिले है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों ट्रांसपोर्ट कर्मचारी कृपानाथ दास, संतोष कुमार व रामाश्रय गिरि को गिरफ्तार किया है। अब तक 20 कार्टन दवाएं बरामद की जा चुकी हैं। अन्य दो गोदाम की भी जांच की जा रही है। एसडीओ राजेश रोशन ने बताया कि ट्रांसपोर्ट के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है।