हनुमानगढ़ (राजस्थान)। औषधि नियंत्रण संगठन की टीम ने गांव सरदारपुरा खालसा में बिना लाइसेंस चल रहे एक मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। कार्रवाई कर दवाएं जब्त कीं गईं। हैरानी की बात है कि यह दवा दुकान पिछले कई सालों से बिना लाइसेंस चल रही थी जिसकी विभाग को भनक तक नहीं लगी। शिकायत होने पर कार्रवाई की गई तो इसका खुलासा हुआ।
जानकारी के अनुसार सहायक औषधि नियंत्रक अशोक मित्तल को शिकायत मिली कि गांव सरदारपुरा खालसा के एक मकान में बनी दुकान में श्रीराम मेडिकल स्टोर नाम से बिना लाइसेंस दवा दुकान का संचालन किया जा रहा है। इस पर डीसीओ गौरीशंकर वर्मा ने पुलिस टीम के साथ बिना लाइसेंस चल रही दवा दुकान पर दबिश दी। इस दौरान यहां से एक संदिग्ध दवा का सेंपल लेकर जांच के लिए लैब भिजवाया गया। वहीं, 54 तरह की दवाएं जब्त की गईं। इन दवाओं की कीमत करीब 25-30 हजार रुपए बताई जा रही है। दुकान का संचालक प्रेम पुत्र फूसाराम है। आरोपी के खिलाफ बिना ड्रग लाइसेंस दवा बेचने पर मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं, बिना लाइसेंस संचालित श्रीराम मेडिकल स्टोर पर भी सप्लाई करने वाली कई होलसेल फर्मों का रिकॉर्ड जब्त किया गया। यहां पर कई फर्मों के बिल मिले हैं जिनसे पूछताछ कर जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा।