रोहतक। पीजीआई रोहतक के जच्चा-बच्चा वार्ड के बाहर आउट सोर्स पर लगी महिला सुपरवाइजर को अवैध तरीके से एमटीपी किट बेचते पकडऩे का मामला सामने आया है। आरोपी महिला रेखा बल्हारा को पीजीआईएमएस थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। महिला यह किट कहां से लाई, इसकी पूछताछ की जा रही है। झज्जर सिविल सर्जन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दोनों जिलों की स्वास्थ्य विभाग व ड्रग एंड कॉस्मेटिक विभाग की टीम पीजीआईएमएस रोहतक पहुंची। रोहतक से ड्रग कंट्रोलर मंदीप मान ने बताया कि डॉ. ममता वर्मा को फर्जी ग्राहक बनाकर किट खरीदने के लिए 500 के दो नोट दिए गए। इसके बाद डॉ. ममता ने योजना अनुसार कमला नगर निवासी आउटसोर्सिंग पर लगी सुपरवाइजर रेखा बल्हारा से संपर्क किया। 1000 रुपये लेकर जब रेखा ने एमटीपी किट दी तो उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धर दबोचा। टीम को महिला के बैग से डॉ. ममता वर्मा के दिए 500-500 के दो नोट भी बरामद किए। टीम ने पुलिस बल बुलाकर महिला को पुलिस के हवाले कर दिया।