अलीगढ़ के कस्बा में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई डिप्टी सीएमओ ने की। जहां से भारी मात्रा में खाली डिपो इंजेक्शन बरामद किया गया है।

डिप्टी सीएमओ ने क्लीनिक को सील करते हुए फार्मासिस्ट को नोटिस दिया है। सोमवार को शिकायत के आधार पर डिप्टी सीएमओ ने डॉक्टर हुए रोहित गोयल के साथ छापेमारी की। इस दौरान प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में अवैध क्लिनिक चलता हुआ पाया गया।

यहां से भारी मात्रा में ड्रिप और इंजेक्शन भी बरामद किया गया। डॉक्टर रोहित गोयल ने बताया कि औषधि केंद्र पर इंजेक्शन या ड्रिप लगाने का कोई अधिकार नहीं है। पंजीकरण संबंधी कागजात न दिखा पाने पर क्लीनिक को सील करते हुए फार्मासिस्ट को नोटिस दिया गया है।