भिलाई (छग)। ऑक्सीजन कंपनी में नियमित जांच के लिए गए दो ड्रग इंस्पेक्टरों के साथ मारपीट कर उन्हें चार घंटे तक बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है। पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र नंदिनी रोड स्थित आरोपी कंपनी मालिक अतुल अग्रवाल और कर्मचारी आसित सामल, जुगल सिकंदर के खिलाफ धारा 186, 353, 294,342, 323, 34 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार दुर्ग औषधि निरीक्षक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के बृजराज सिंह और ईश्वरी नारायण नियमित जांच के लिए औद्योगिक क्षेत्र नंदिनी रोड स्थित अतुल ऑक्सीजन कंपनी गए थे। जहां जांच की तो कई अनियमितता मिली। निरीक्षकों ने जांच के पश्चात हस्ताक्षर के लिए प्रतिवेदन कंपनी के कर्मचारियों को दिया। जहां उपस्थित कर्मचारी जुगल सिकंदर एवं आसित सामल ने प्रतिवेदन को पढ़ा ही था, तब तक कंपनी मालिक अतुल अग्रवाल पहुंच गए। दोनों कर्मचारियों ने निरीक्षकों से कहा कि मालिक आ गए हंै, वहीं हस्ताक्षर करेंगे। थोड़ी ही देर में मालिक के केबिन से लौटकर कर्मचारी आसित सामल और जुगल सिकंदर ने निरीक्षकों को बुलाया और कहा कि मालिक अतुल अग्रवाल बुला रहे हंै। जैसे ही दोनों निरीक्षक केबिन में पहुंचे तो अतुल अग्रवाल दोनों ही निरीक्षकों से अभद्र व्यवहार करने लगा। उनके साथ जमकर मारपीट की। चार घंटे तक उन्हें बंधक बनाए रखा। इसके बाद दोनों को छोड़ा। दोनों निरीक्षकों ने इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। लेकिन उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। यदि उसी समय अधिकारी मौके पर पहुंच गए होते तो कंपनी में ऑक्सीजन की हेराफेरी का खुलासा हो सकता था। अधिकारी कई घंटों बाद दोबारा जांच करने गए। इस मामले की जानकारी कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे तक पहुंची। उन्होंने तत्काल जांच करने के आदेश दिए और कंपनी मालिक समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा। कलेक्टर ने तत्काल एक दूसरी टीम गठित कर जांच के लिए भेजा। जांच के बाद ऑक्सीजन में गड़बड़ी का खुलासा होने की बात कही जा रही है।