दिल्ली। कोरोना का कहर भारत में कब खत्म होगा, इसको लेकर लगातार अटकलों का बाजार गर्म है। अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोरोना संक्रमण के कोहराम में कमी आने का एक अनुमान लगाया है। गुलेरिया के अनुसार, कोरोना लहर जुलाई के अंत या फिर अगस्त के शुरुआत तक धीमी हो सकती है। उन्होंने साफ किया कि इसकी समस सीमा तय करना बहुत मुश्किल है लेकिन ऐसा लगता है जुलाई के अंत या अगस्त की शुरूआत से कोरोना वायरस ग्रोथ का ग्राफ धीमा हो सकता है।
उन्होंने कहा कि भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर के लिए संवेदनशील है। 10 प्रमुख शहरों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए जो कि मामलों की वृद्धि में सबसे बड़े कारण बने हुए हैं। हॉटस्पॉट जैसे सीमित क्षेत्रों में लॉकडाउन की जरूरत हो सकती है। इसके बाद एक माइक्रो प्लान बनाया जाना चाहिए, जिससे बड़े पैमाने पर लोगों के टेस्ट और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का पता लगाया जाए।