ओडिशा : ओडिशा में एक व्यक्ति को झोलाछाप डॉक्टर द्वारा पशुओं के लिए इस्तेमाल होने वाला इंजेक्शन लगाने का मामला सामने आया है। इसके बाद व्यक्ति की मौत हो गई ।
जानकारी अनुसार श्रीकांत नामक व्यक्ति को पीठ में तेज दर्द की शिकायत थी, वह एक झोला छाप के यहां इलाज कराने गया, जहां डॉक्टर ने उसे पशुओं को लगाए जाने वाला इंजेक्शन लगा दिया.
इंजेक्शन लगने के बाद व्यक्ति की मौत हो गई। झोलाछाप डॉक्टर विश्वनाथ ने व्यक्ति तो तीन इंजेक्शन लगाए।
इंजेक्शन लगाए जाने के बाद झोलाछाप डॉक्टर ने मृतक के बेटे से पैसे की मांग की. उसके बेटे ने इंजेक्शन की जांच की तो, पता चला की वह मवेशियों को लगाया जाने वाला इंजेक्शन है। ग्रामीणों ने झोलाछाप डॉक्टर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.