राजस्थान : राजस्थान मे कार्रवाई करते हुए किराए के मकान पर क्लीनिक चला रहे झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दौरान उपखंड मजिस्ट्रेट भागीरथ चौधरी मौके पर ही मौजूद रहे।

शिवगंज ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर कौशल ओहरी की टीम ने 8 माह से दुकान चला रहे झोलाछाप को गिरफ्तार कर लिया।

उसके कब्जे से अंग्रेजी दवाई व कई उपकरण भी बरामद हुए है। आरोपी की पहचान साजिब बक्शी के रूप में हुई ।

उसने बताया कि वह वर्तमान में महिंद्र आईटीआई कॉलेज जिला नदिया कोलकाता का सेकंड ईयर का स्टूडेंट है। पिछले कुछ महीनों से उथमण गांव में रहकर लोगों का इलाज कर रहा है।

डॉक्टर ओहरी ने बताया कि टीम ने एक आधार कार्ड जब्त किया है जो कि गांव दुधनी पुलिस थाना नाना जिला पाली राजस्थान का बना हुआ है।