नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीमारियों को जड़मूल से खत्म करने की कवायद शुरू कर दी है। इस योजना के तहत लोगों में हाईपरटेंशन, मधुमेह, रेसपेरेट्री डिसीज, हृदय संबंधी बीमारियां और कैंसर आदि का मुफ्त इलाज किया जाएगा। सरकार इस पायलट प्रोजेक्ट को छह राज्यों में जिला स्तर पर शुरू करेगी। इसके लिए हर राज्य से एक-एक जिले को चुना गया है। ये छह जिले ऐसे हैं, जो राज्य के अन्य जिलों से आर्थिक, स्वास्थ्य और अन्य दृष्टि से काफी पिछड़े हैं।
इन जिलों में राज्य सरकार के अलावा वहां के सांसद, विधायक और मुखिया के साथ आशा वर्कर की मदद से हर व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी। बाद में इसे बढ़ा दिया जाएगा। फिलहाल बिहार राज्य में गया, राजस्थान में भिलवाड़ा, गुजरात में सुंदरनगर, आंध्र प्रदेश में कृष्णा नगर, उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी और पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुना गया है। सरकार नि:शुल्क हार्ट सर्जरी तक कराएगी।