भीलवाड़ा। पुलिस ने ट्रैवल्स बस से भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की है। इन दवाइयों के अमानक होने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने आजाद चौक क्षेत्र में एक दवा एजेंसी पर जांच कर उसे सीज कर दिया। जानकारी अनुसार पुलिस ने एक ट्रैवल्स एजेंसी पर पहुंच कर बस की जांच की। बस से भारी मात्रा में दवाइयां जब्त की गई हैं। पुलिस का मानना है कि ये दवाइयां अमानक हो सकती हैं। जांच के बाद ही इनकी असलीयत सामने आ सकेगी। यह दवा आजाद चौक स्थित एक दवा एजेंसी पर जानी थी। इस खुलासे के बाद डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम ने आजाद चौक क्षेत्र के एक कॉॅम्पलैक्स में संचालित दवा के होलसेल विक्रेता की शॉप पर दबिश दी। वहां सर्च करते हुए दवा के कुछ कर्टन जब्त किए हैं। पुलिस ने उक्त दवा की दुकान को सीज कर दिया है। डीएसपी राजेश आर्य का कहना है कि अभी यह पता नहीं चला है कि यह दवाइयां कहां से लाई गई। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।