सिरसा। ट्रैकॉन कूरियर पर रेड कर पार्सल में आई 20 लाख रुपये कीमत की नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। यह छापामार कार्रवाई ड्रग कंट्रोलर व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने कूरियर की दुकान पर की। पार्सल में कुल 71 हजार 800 नशीली गोलियां जब्त की गई है।

यह है मामला

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के मुख्य डाकखाना के पास स्थित ट्रैकॉन कूरियर की दुकान पर पार्सल में प्रतिबंधित नशीली गोलियों की खेप आने वाली है। सूचना के आधार पर ड्रग कंट्रोलर तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रैकॉन कूरियर पर दबिश दी। मौके से तीन पेटियों में से 71 हजार 800 नशीली प्रतिबंधित गोलियों की बड़ी खेप बरामद हुई।

पानीपत से आया था पार्सल

ट्रैकॉन कूरियर

नशीली गोलियों का यह पार्सल एमएस विन मेक्स हेल्थ केयर पानीपत के नाम से बड़ागुढा क्षेत्र के किसी व्यक्ति के नाम से आया था। ड्रग कंट्रोलर ने बताया कि पार्सल मंगवाने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जा सकेगी। छापामारी की खबर से कूरियर कंपनी के कार्यालय पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।