मंडी: देश वैसे ही डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है और जो ड्यूटी कर रहे हैं, उनके पीछे सीआईडी लग गई। ऐसा हिमाचल प्रदेश में हो रहा है। नालागढ़, बद्दी और बरोटीवाला के डाक्टरों के पीछे राज्य सरकार ने सीआईडी लगा रखी है। सीआईडी को केवल इतना पता लगाने को कहा गया है कि इन इलाकों में नियुक्त कितने डाक्टर रोजना चंडीगढ़ से अप-डाउन कर रहे हैं। यह जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने दी है।
बता दें कि नालागढ़ में डाक्टरों ने मनमर्जी से छुट्टी करके अस्पताल पर ताला जड़ दिया था और मंडी में जब इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके पास आए दिन नालागढ़, बद्दी और बरोटीबाला के डाक्टरों की शिकायतें आ रही हैं। कुछ समय पहले चंडीगढ़ से रोजना अप-डाउन करने वाले डाक्टरों का उन्होंने तबादला भी किया है, लेकिन शिकायतें कम नहीं हुई। सीआईडी की रिपोर्ट आने पर आगामी निर्णय लिया जाएगा।