नई दिल्ली:
बढ़ती गर्मी में डेंगू मच्छर (एडीज इजिप्टी) का लार्वा मिलने के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए राजधानी में बचाव के लिए सूचना निर्देश दिए जा चुके हैं। लेकिन कई संस्थानों ने नोटिस के बावजूद इन निर्देशों की अनदेखी कि तो एनडीएमसी ने चालान थमाना शुरू कर दिया। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा अभी हाल ही में राम मनोहर लोहिया अस्पताल, शिवाजी स्टेडियम और आकाशवाणी भवन का चालान काटा गया है। एनडीएमसी ने अब तक 212 नोटिस भी जारी किए हैं। नई दिल्ली क्षेत्र में कई स्थानों पर डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग पाई जा रही है। नॉर्थ एवेन्यू, लेडी हार्डिग अस्पताल, पर्यावरण भवन, जनपथ स्थित आर्ट गैलरी में डेंगू मच्छर की ब्रीडिंग पाई गई है। एनडीएमसी ने इन सभी को नोटिस भेज कर जरूरी कदम उठाने को कहा है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल परिसर में चार जगहों पर डेंगू मच्छर के लार्वा मिले थे। अस्पताल को दो बार नोटिस जारी किया गया था, लेकिन हालात नहीं सुधरे। एनडीएमसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएन सिंह का कहना है कि बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी संस्थान नहीं सुधर रहे हैं, इसलिए अब चालान काटा जा रहा है। गर्मी के कारण लोग अप्रैल से ही कूलर का प्रयोग कर रहे हैं। कूलर में डेंगू मच्छर का लार्वा पनपता है। इसलिए इस बार अभी से सभी हेल्थ इंस्पेक्टर को जांच के लिए लगाया गया है। लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं। इस बार डेंगू विकराल रूप धारण कर सकता है क्योंकि इसके लिए अनुकूल माहौल बना हुआ है।