तुमकूरु (कर्नाटक)। जिले के सरकारी अस्पताल के डॉ. मुबारक और वरिष्ठ फार्मासिस्ट प्रकाश को स्वास्थ्य आयुक्त ने सस्पेंड कर दिया है। दोनों पर अपनी जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन नहीं करने का आरोप है। जबकि तबादले के बावजूद डॉ. मुबारक इसी अस्पताल में कार्यरत थे। दरअसल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी बयान में बताया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी व आम लोगों से सिरा तहसील सरकारी अस्पताल में अनियमितताओं व असुविधाओं के सिलसिले में मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य आयुक्त ने खुद अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई बड़ी खामियां सामने आईं। पंजीकरण काउंटर हो या ओपीडी या फिर दवा स्टोर। हर जगह मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थीं। कई चिकित्सक या तो ड्यूटी से नदारद थे या फिर देर से पहुंचे थे। दवा की पर्चियों में ऐसी दवाइयों की संख्या ज्यादा थी, जो दवा स्टोर की सूची में थी ही नहीं। मरीजों को बाहर से दवा खरीदने पर मजबूर किया जा रहा था। आयुक्त ने दवा स्टोर का भी निरीक्षण किया। स्टोर में आम से लेकर कई आवश्यक दवाइयां उपलब्ध नहीं थीं। फार्मासिस्ट की जगह स्टोर में ग्रुप-डी कर्मचारी दवाइयां दे रहा था। वो भी चिकित्सक की पर्ची के बिना। अस्पताल में चारों ओर गंदगी का अम्बार भी लगा हुआ था।