बठिंडा। सूबे में सिरिंज के जरिये नशा लेने के कई मामले सामने आते रहते हैं। इसके चलते सरकारी या रजिस्टर्ड डॉक्टर की पर्ची के बिना सिरिंज बेचने पर रोक लगा दी गई है। ‘मिशन तंदरुस्त पंजाब’ के तहत नशा रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है। लुधियाना, बठिंडा, फाजिल्का, संगरूर, मुक्तसर, फतहगढ़ साहिब और होशियारपुर में जिला प्रशासन ने मेडिकल स्टोर मालिकों को निर्देश दिए हैं कि वे डॉक्टर की पर्ची के बिना किसी को सिरेंज न बेचें। ये आदेश 30 सितंबर तक जारी रहेेंगे। अन्य जिलों में भी ये प्रक्रिया जारी है।