रोहतक। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के हड्डी रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. उमेश यादव को अतिरिक्त प्रोफेसर इंचार्ज जन संपर्क विभाग का कार्यभार सौपा गया है। अभी डॉ. वरूण अरोड़ा प्रोफेसर इंचार्ज जन संपर्क विभाग कार्य देख रहें हैं।
डॉ. उमेश यादव पीजीआईएमएस रोहतक में 2004 बेच के छात्र है एवं पीजीआई संस्थान से ही अंडरग्रेजुएशन व पोस्टग्रेजुएशन की हैं। हड्डी रोग विभाग में दिसंबर 2016 में उन्होनें असिस्टेंट प्रोफेसर के पद कार्य प्रारंभ किया था। डॉ. उमेश यादव ने अनेक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस मे पेपर एवं पोस्टर प्रस्तुत कर चुके हैं तथा 30 से अधिक रिसर्च पेपर विभिन्न अंतराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित कर चुके हैं। हाल में ही उन्होनें आर्थोपेडिक्स की अमेरिका से प्रकाशित होने वाली अंतराष्ट्रीय पुस्तक में अह्म योगदान दिया है। इसके अलावा मैडिकल एजुकेशन के रिसोर्स फैकल्टी भी हैं। गौरतलब है कि हाल ही में हुए फैकल्टी के चुनावों में डॉ. उमेश यादव सबसे अधिक वोटों से विजयी हुए सबसे युवा उम्मीदवार थे एवं सयुंक्त सचिव के पद पर एक तरफा जीत हासिल की।