भागलपुर। ड्रग्स विभाग की टीम ने सुंदरपुर स्थित दिवेश मेडिकल हॉल में रेड की। टीम को यह दवा दुकान बिना लाइसेंस के चलते मिली। टीम ने यहां से अवैध रूप से बेची जा रही कई दवाइयां व इंजेक्शन बरामद किए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने बताया कि दुकान का लाइसेंस अवैध था। इसके अलावा मेडिकल हॉल में फ्रिज नहीं था। आइस में रखने वाली दवाएं नीचे रैक पर रखी हुई थीं। कई एंटीबायोटिक पाए गए, जिसे बेचने का लाइसेंस दुकानदार के पास नहीं था। वहीं, टेटनस की दवा बिना फ्रिज के रखा पाया गया। छह दवाइयों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। मेडिकल संचालक बिमल कुमार मण्डल को गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी दल में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिन्हा, किरण कुमारी, अनिल साह, दयानंद प्रसाद पीरपैंती पुलिस के साथ थे। ड्रग इंस्पेक्टर किरण कुमारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। टीम ने बताया कि भागलपुर के अनिल मेडिकल हॉल, श्रीफरमा, कैलाश मेडिकल हॉल से लिया गई दवा के कागजात मिले हैं।