भिलाई। ड्रग विभाग की टीम ने अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन कैमिकल का कारोबार करने वाले का खुलासा किया है। टीम ने एक मकान में दबिश देकर बड़ी संख्या में प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन और लिक्विड जब्त किया। जानकारी अनुसार ड्रग विभाग ने राजनांदगांव में एक किराने की दुकान पर छापा मारा। पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि भिलाई का विवेक गुप्ता उसे ये दवा सप्लाई करता है। इसके बाद टीम ने भिलाई के वार्ड नंबर -13 रामनगर में विवेक गुप्ता के मकान पर दबिश दी। टीम को यहां ऑक्सीटोसिन का जखीरा मिला, जिसमें 8 लीटर लिक्विड समेत 9.5 लीटर ऑक्सीटोसिन को तैयार करने की सामग्री जब्त की गई। प्रतिबंधित दवाई का कारोबार करने वाला विवेक गुप्ता बिहार से इसे संचालित करता था। फिलहाल ड्रग विभाग ने जब्त ऑक्सीटोसिन लिक्विड को जांच के लिए लैब भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपी पर कार्रवाई होगी।