गुरुग्राम। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर मेदांता अस्पताल के सामने एक मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट को तस्करों को दवाइयां सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि आरोपी फार्मासिस्ट से कोविड-19 की प्रायोगिक दवा रेमडेसिवीर के 84 वैक्सीन मिले, जिन्हें वह इराकी तस्करों को बेचने की फिराक में था।
आरोपियों से मिली जानकारियों के बाद जांच टीम ने झाड़सा स्थित मेडिकल स्टोर मेडिग्रीन पर भी छापा मारा। मौके से रेमडेसिवीर वैक्सीन मिली। टीम ने फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। टीम की जांच में सामने आया कि आरोपी फार्मासिस्ट प्रदीप ने ही पकड़े गए इराकी को रेमडेसिवीर वैक्सीन बिना बिल के उपलब्ध करवाई थी। उसने बताया कि यह वैक्सीन 15 हजार में किसी से खरीदकर लाया था, जिसे इराकी को 18 हजार में बेचा था। 84 वैक्सीन का स्टॉक उसने अपने गांव स्थित खेत में छिपा रखा था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। जांच में सामने आया है कि आरोपी फार्मासिस्ट उन दवाओं की सप्लाई देता था जो आमतौर पर उपलब्ध नहीं होती। ये दवाएं फार्मा कंपनी से सीधे अस्पताल या डिस्ट्रीब्यूटर को ही सप्लाई दी जाती थी। सेक्टर-57 से पकड़े गए दोनों इराकी युवकों ने इन दवाओं की सप्लाई के लिए 15 फार्मासिस्ट के नाम लिए थे। इनमें कई फार्मासिस्ट दवाइयों के डिस्ट्रीब्यूटर भी हंै। आरोपियों ने बताया कि उन्हें यही सब दवाएं उपलब्ध करवाते थे। आरोपियों से मिले डाटा के बाद टीम ने इन सबकी जांच शुरू कर दी।