कानपुर। गठिया के दर्द से पीडि़त लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब उनके खून से ही दर्द को दूर करने वाली दवा तैयार की गई है। इस तरह का इलाज मेडिकल कॉलेज के पेन क्लीनिक में मिल रहा है। यहां दर्जनभर से ज्यादा रोगियों को उनके खून से बनी दवा का इंजेक्शन लगाकर गठिया के दर्द के छुटकारा मिल रहा है। बता दें कि घुटने की कार्टिलेज घिस जाने से हड्डियां आपस में रगडऩे लगती हैं, जिससे घुटने में तेज दर्द होता है। साथ ही घुटना जाम भी होने लगता है। इसी को गठिया का दर्द कहते हैं। पीआरपी के इंजेक्शन से घुटने की सतह पर चिकनाई आ जाती है और रोगी को दर्द से राहत मिल जाती है।