नई दिल्ली: राजस्थान में दवाओं, सर्जिकल सामान के रेट पर निगरानी के लिए अस्पतालों की लगातार मॉनीटरिंग कराई जाएगी। बैलून और वायर की कीमत निर्धारित कराने के लिए केन्द्र सरकार को भी पत्र लिखा जाएगा। यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि प्रदेश में नकली दवाओं पर कड़ी नजर रखने के लिए भी विशेष दस्ते बनाए गए हैं, जिन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों के साथ सरकारी या निजी लोगों की किसी भी स्तर पर सांठ-गांठ सामने आए तो बेहिचक एक्शन लें। सराफ ने बताया कि पिछले दिनों कैडिला कंपनी की कुछ दवाओं के नकली होने की सूचना पर कार्रवाई के दौरान दवा धंधे में बड़े स्तर पर गड़बडिय़ों की बात सामने आई।