नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों से लोग परेशान है। ऐसे मौके पर कुछ मुनाफाखोर आपदा में अवसर खोज रहे है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण में इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयों और आक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग करके पैसा बनाने में लगे हुए हैं। दिल्ली और यूपी सरकार ने ऐसे लोगों पर निगरानी रखने के लिए अधिकारियों की टीम लगा रखी है। नोडल आफिसर इन चीजों पर नजर रख रहे हैं, यदि कहीं से ऐसी शिकायत मिल रही है तो तत्काल उस पर एक्शन लिया जा रहा है। ऐसे लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। रविवार को दिल्ली और एनसीआर के नोएडा इलाके में ब्लैक मार्केटिंग करते ऐसे ही पांच लोग पुलिस के हत्थे चढ़े। तीन लोग दवा रेमडेसिविर और दो लोग आक्सीजन का सिलेंडर अधिक दाम पर बेच रहे थे।
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या और उनकी जरूरत को देखते हुए कोरोना की दवा रेमडेसिविर की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे थे। पुलिस से सूचना मिली थी कि कुछ लोग इस दवा को काफी अधिक दाम पर बेच रहे हैं। पुलिस ने जाल बिछाकर ऐसे तीन लोगों को गिरफ्तार किया, ये लोग रेमडेसिविर दवा को चालीस हजार रुपये में बेच रहे थे। पुलिस ने इनके पास से तीन दवा की डोज एवं एक लाख 20 हजार रुपये नगद बरामद किया हैं। इनके पास से पुलिस ने 100 ऑक्सीमीटर भी बरामद कर सीज किए हैं। ये लोग इसको भी अधिक कीमत पर बेचने की तैयारी कर रहे थे। शनिवार को ही सरकार ने दिल्ली में करीब 30 दुकानदारों के नाम एवं पते के साथ जानकारी को सार्वजनिक किया है जो रेमडेसिविर दवा को बेच रहे हैं।
उधर नोएडा में सेक्टर 20 पुलिस ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से दो सिलेण्डर (47 लीटर) ऑक्सीजन व 650 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। आरोपित सेक्टर-9 स्थित दुर्गा ऑक्सीजन की दुकान पर दुकान मालिक दिपांशु के कहने पर कालाबाजारी कर रहे थे। ऑक्सीजन लेने आए जरूरतमंद लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाने दामों पर सिलेंडर बेच रहे थे। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सेक्टर 9 में रहने वाले विवेक कुमार व अमित कुमार के रूप में हुई हैं। पुलिस फरार दुकान मालिक दीपांशु की तलाश कर रही है।