चंडीगढ़ : दवा कंपनी का जाली मार्का लगाकर मार्केट में दवाई बेचने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि यह मामला थाना सिधवांबेट में धोखाधड़ी और ट्रेडमार्क एक्ट के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया।
जानकारी अनुसार पुलिस में दी शिकायत में यह बताया गया है कि हरेंद्र सिंह मैसेज लैवेट्रीज बंगसीपुरा कहा कि उसकी इनमैक लैबोरेट्रीज नाम की फार्म है।
इस फार्म में वह मनुष्य और पशुओं के लिए दवाइयां और इंजेक्शन तैयार करते हैं और उनकी सप्लाई पूरे देश भर में की जाती है। इस फार्म में मैक डीपोट 750 तीन एमएल का इंजेक्शन भी तैयार किया जाता है।
इस नाम का दुरुपयोग करते हुए कपिल देव द्वारा नकली इंजेक्शन तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही उनका ट्रेड नेम मैक डीपोट 750 तीन एमएल के नाम पर मार्केट में बेच दिए।
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की औऱ कपिल देव के खिलाफ थाना सिधवांबेट में धोखाधड़ी और ट्रेडमार्क एक्ट 1999 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।