नई दिल्ली : केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के दो चिकित्सकों को निलंबित कर दिया गया है। दोनो पर एक विशेष दवा कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप है।
वह मरीजों को एक विशेष दवा कंपनी की दवाएं लेने का परामर्श देते थे। इस मामले में अन्य लोगों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एक शाहदरा की सीजीएचएस डिस्पेंसरी और द्वारका सेक्टर नौ में कार्यरत मुख्य चिकित्सा अधिकारी एक कंपनी विशेष की दवाओं का परामर्श दे रहे थे, जबकि वही दवाएं किफायती दाम पर सीजीएचएस केंद्रीय गोदाम में उपलब्ध थीं।
इस संबंध में कुछ महीने पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के कार्यालय को शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
एक आधिकारिक सूत्र ने रविवार को बताया कि मंत्री ने जांच के आदेश दिए और प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि दवाओं का परामर्श देने में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था और चिकित्सकों का एक समूह एक विशेष कंपनी की दवाएं लेने का परामर्श दे रहा था।