ग्वालियर। खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारी दीपशिखा भगत ने टीम के साथ बिरला नगर इंडस्ट्रियल एरिया में प्रसिद्ध आयुर्वेदिक दवा कंपनी दीनदयाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दो यूनिट में दबिश दी। इस कार्रवाई के दौरान महंगे दाम पर बाजार में मिलने वाली आयुर्वेदिक दवाओं के सीरप, रस और पाक के 617 नग, टैबलेट की 460 स्ट्रिप और च्यवनप्राश के 4200 पाउच मिले हैं। टीम ने सभी एक्सपायरी दवाओं को एक कमरे में रखवाकर सील कर दिया। इसके बाद इनके सैंपल लिए गए। छापामार कार्रवाई में जो दवाइयां बरामद की गई हैं उनमें लिव केयर टेबलेट की 50 स्ट्रिप, डायबिजेम टेबलेट की 40 स्ट्रिप, फेमीकेम टेबलेट की 225 स्ट्रिप, 303 टेबलेट की 75 स्ट्रिप, अश्वगंध पाक 250 ग्राम के 55 नग, लक्ष्मी विलास रस के 60 नग, लिवकेयर सीरप लिवकेयर सीरप के 150 नग, फीमीकेयर सीरप 160 नग, लाल कोतवाल तेल 50 एमएल के 35 नग, चैतन्य कैप्सूल की 80 स्ट्रिप केप के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि कंपनी की दूसरी यूनिट में दीनदयाल ब्रांड के नाम से शरबत एवं ठंडाई का निर्माण कार्य होता है। यहां एक जगह पर च्यवनप्राश 10 ग्राम के 4200 पाउच, जामुन सिरका 500 एमएल के 62 नग, सेब सिरका 500 एमएल के 40 नग, गन्ना सिरका 500 एमएल के 55 नग मिले हैं। ठंडाई में मिलाया जाने वाला लाल रंग बिना लेबल के रखा था। इसके बाद फर्म से दीनदयाल ठंडाई, दीनदयाल शरबत, ग्लूकोज लिक्विड और लाल रंग के सैंपल लिए गए हैं। एक्सपायरी दवाओं को एक कमरे में रखवाकर सील कर दिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपशिखा ने बताया कि दवा फैक्ट्री में एक्सपायरी दवाएं और गंदगी आदि की सूचना मिली थी। इसके बाद दबिश देकर मौके से च्यवनप्राश, ठंडाई, दवाओं की स्ट्रिप सहित अन्य एक्सपायरी दवाएं मिली हैं, जिन्हें सील कर दिया गया है।