मुजफ्फरनगर। जिले की 13 फैक्टरियों में से शहर की आबादी के बीच आ चुकीं दवा की तीन फैक्टरियों ड्रग्स विभाग ने आबादी से दूर स्थानांतरित करने के लिए नोटिस भेजा है। एक फैक्टरी में ड्रायर फटने से हुए विस्फोट के बाद अधिकारी हरकत में आए हैं। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि उक्त तीनों दवा फैक्टरियों को जल्द से जल्द आबादी क्षेत्र से बाहर स्थानांतरित कराया जाएगा, जिसके लिए इन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है।
तो वहीं दूसरी तरफ सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने बताया कि फैक्टरी के संबंध में संबंधित विभागों से आख्याएं तलब की गईं थीं, अभी उन्हें नहीं मिली हैं। आख्या मिलने के बाद अनियमितता पाई गई तो फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बतादें कि अंबा विहार स्थित दवा फैक्टरी में ड्रायर फटने से हुए विस्फोट और उसमें फैक्टरी की महिला समेत चार कर्मचारी झुलसने की घटना में किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है।
इंस्पेक्टर अनिल कपरवान ने बताया कि घटना के संबंध में रविवार शाम तक भी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अंबा विहार के आबादी क्षेत्र में स्थित दवा फैक्टरी में हुए बड़े हादसे के बाद लोग इसके विरोध में उतर आए हैं। लोगों ने फैक्टरी को खतरा बताते हुए इसे आबादी क्षेत्र से बाहर स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
दरअसल जनपद में वर्तमान में 13 लाइसेंसी दवा फैक्टरियां चल रहीं हैं। इन दवा फैक्टरियों में एलोपैथिक दवाओं का निर्माण, पैकेजिंग व सप्लाई की जाती है। इनमें से तीन दवा फैक्टरियां शहर क्षेत्र में स्थित हैं, जिनमें अंबा विहार स्थित विक्रम लेबोरेट्रीज, रुड़की रोड स्थित पार फॉर्मा और एक अन्य शामिल हैं।
ड्रग्स इंस्पेक्टर लवकुश सिंह ने बताया कि शहर क्षेत्र की ये तीनों दवा फैक्टरियां पूर्व में आबादी क्षेत्र से बाहर थीं, लेकिन अब ये बढ़ती आबादी के चलते घनी आबादी क्षेत्र में आ गईं हैं। इन्हीं में से एक विक्रम लेबोरेट्रीज में शनिवार को ड्रायर फटने से हादसा हुआ है, जिनमें महिला समेत चार कर्मचारी झुलसे हैं। चारों कर्मचारियों को शहर के मेरठ रोड स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।