नई दिल्ली। मोदी सरकार ने मार्च 2019 तक देश में 5000 जन औषधि स्टोर खोलने का टारगेट रखा है। अब तक लगभग 4300 स्टोर खुल चुके हैं। सरकार का दावा है कि अगले पांच माह में 700 नए स्टोर खोलें जाएंगे। इसके लिए आप भी अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप सरकार की शर्तों पर खरे उतरते हैं तो हर माह आसानी से 25 हजार रुपए कमा सकते हैं। हालांकि सरकार का दावा है कि इन स्टोर की सेल्स तेजी से बढ़ रही है, इसलिए आपकी इनकम में और बढ़ोतरी हो सकती है। सरकार ने पहले जनऔषधि केंद्र खोलने पर 2.5 लाख रुपए की सरकारी सहायता देने का ऐलान किया था, लेकिन यह हेल्प अब तक मिल नहीं पा रही है। ऐसे में सरकार ने अब यह तय किया है कि दवा बेचने पर मिलने वाले 20 फीसदी कमिशन के अलावा अलग से 10 फीसदी इंसेंटिव दिया जाए। इसके लिए अब देशभर में पीओएस मशीन बांटे जाएंगे। इसके जरिए हर महीने बैंक अकाउंट में इंसेंटिव भेजा जाएगा। सरकार की योजना है कि इंसेंटिव तब तक दिया जाए, जब तक कि 2.5 लाख रुपए पूरे न हो जाएं। दवा की दुकान खोलने में भी तकरीबन 2.5 लाख रुपए ही खर्च होता है, ऐसे में यह पूरा खर्च सरकार खुद उठा रही है। यह इंसेंटिव 10 हजार रुपए अधिकतम मंथली बेसिस पर मिलेगा।