रामपुर। दिल्ली से आई सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन की टीम ने शहर की कई दवा दुकानों पर छापे मारकर दवाओं के सैंपल लिए। टीम के प्रभारी औषधि निरीक्षक ने स्थानीय अधिकारियों के साथ लेकर श्यह कार्रवाई की। रामपुर केमिस्ट ऐसोसिएशन के महासचिव नूूूर मोहम्मद खां ने बताया कि दिल्ली से एक टीम यहां पर आई थी। केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने टीम का पूरी तरह से सहयोग किया गया। दोपहर बाद यह टीम यहां से रवाना हो गई। इस टीम के यहां पर रहने के दौरान सभी मेडिकल स्टोर संचालकों में हडक़ंप मचा रहा। उनके जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।