देवघर। देवघर में राज्य औषधि नियंत्रण निदेशायल रांची की संयुक्त जांच टीम ने दवा दुकान का निरीक्षण किया और इस दौरान वहां से आयुर्वेदिक औषधिया मिली, जिन्हें जब्त कर लिया गया।
राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय राँची के पत्रांक1694(D) गठित संयुक्त जाँच टीम में शामिल अमित कुमार औषधि निरक्षक गिरिडीह, राजेश कुमार दुमका, एवं देवघर के औषधि निरक्षक प्रणव प्रभात ने एक साथ अमित दास के दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान उक्त दुकान में एमएस जयश्री कुटीर शिल्पम एवं एमएस मनमोहनी केमों कंसर्न द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक औषधियां पाया गया। जिसको दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में नियमानुसार प्रपत्र 16 के तहत जब्त किया गया।
बता दे कि एमएस जयश्री कुटीर शिल्पम आयुर्वेदिक औषधियों के लेबल पर अंकित निर्मित लाइसेंस नंबर jh/ay/07/2003एवं एमएस मनमोहनी केमों कंसर्न सत्संग के द्वारा आयुर्वेदिक औषधि लेबल पर अंकित मेन्युफेक्चरिंग लाइसेंस नंबर 185/09 गलत और झूठ अंकित है। दोनों निर्माण संस्थान को कोई भी निर्माण आयुर्वेदिक औषधि की अनुज्ञप्ति प्राप्त नहीं है।
दोनों निर्माता प्रतिष्ठानों द्वारा बगैर किसी बैध आयुर्वेदिक निर्माण औषधि अनुज्ञप्ति के अमानक और गलत लेबल के सहारे आयुर्वेदिक औषधि निर्माण कर कल बाजार में बेचा जाता था। उल्लंघन अधिनियम की धारा के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। इस छापेमारी के दौरान मौके से सभी दवाओं को जब्त कर लिया गया।