मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। तीन जिलों के औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने स्थानीय कस्बे में दवा दुकानों पर रेड की। रेड के दौरान दवा की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण कर चार दवाओं के नमूने लिए और इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। करीब चार लाख रुपये की 16 दवाओं के बिल न मिलने पर टीम ने इन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है।
जिला औषधि निरीक्षक बलिया, मऊ, आजमगढ़ क्रमश: शिवकुमार नायक एवं अरविंद कुमार की संयुक्त टीम ने मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे में चल रहे विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर चेङ्क्षकग अभियान चलाया गया। औषधि निरीक्षक शिवकुमार नायक ने कस्बे के कुल छह मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन मेडिकल स्टोरों पर करीब चार लाख रुपये कीमत की कुल 16 दवाइयां ऐसी मिलीं, जिसका बिल मेडिकल संचालक नहीं दिखा पाए। इस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए इनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई और इसका बिल उपलब्ध कराने को कहा गया। इसके अलावा कुछ छोटी-मोटी कमियां भी मिलीं, जिसके लिए सुधारात्मक निर्देश दिए गए। इन छह मेडिकल स्टोरों से चार दवाओं के नमूने संग्रहित किए गए। इन सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। नमूनों के मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्यवाही होगी। निरीक्षण की सूचना फैलते ही मेडिकल स्टोर संचालकों में हडक़ंप मच गया। कुछ मेडिकल स्टोर संचालक कार्रवाई से बचने के लिए दुकानों का शटर गिराकर इधर- उधर खिसक लिए।