चंडीगढ़। मणिपुर के थौबल जिले में एक अवैध रूप से बनी दवा फैक्ट्री में 111.20 किलोग्राम ब्राउन शुगर मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा आंकी गई है। इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नारकोटिक्स एंड अफेयर्स ऑफ बॉर्डर (एनएबी) और मणिपुर पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन पर काम किया। ब्राउन शुगर जब्त करने के साथ-साथ एक महिला समेत तीन लोगों को इस फैक्ट्री को चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के इस ऑपरेशन में वहां के स्थानीय स्वयंसेवी संगठन ‘अजुमन’ का सक्रिय सहयोग रहा। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री से ब्राउन शुगर के साथ-साथ नशे का सामान, कंटेनर, कैमिकल, लोहे की प्लेटें और कई उपकरण भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ पहली बार मणिपुर में जब्त किया गया है। ये अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस जांच में जुटी हुई है। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस फैक्ट्री के तार कहां-कहां जुड़े हैं।