बिलासपुर। युवाओं को कैमिस्ट शॉप पर इंजेक्शन के जरिए नशा करने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। इस प्रवत्ति पर रोक लगाने के लिए बिलासपुर दवा विक्रेता संघ ने निर्णय लिया है कि वे 25 वर्ष तक की आयु के किसी भी युवा को बिना उसके अभिभावकों से बात किए सीरिंज नहीं बेचेंगे। संघ के जिला प्रधान हेमंत शर्मा ने बताया कि अक्सर देखने में आया है कि युवा कैमिस्ट शॉप पर केवल सीरिंज ही खरीदते हैं। इसके साथ कोई अन्य दवा नहीं खरीदी जाती और न ही किसी चिकित्सक की लिखित पर्ची होती है। ऐसे में अक्सर ये युवा इस सीरिंज का इस्तेमाल नसों के माध्यम से नशा करने के लिए करते हैं, ऐसे मामले में भी सामने आए हैं कि जब कैमिस्ट ने सीरिंज लेने आए युवाओं के अभिभावकों से बात करनी चाही तो वे वहां से चले गए। हेमंत शर्मा ने जिला के सभी दवा विक्रेताओं से आह्वान किया है कि वे संघ के इस निर्णय में अपना सहयोग दें व केवल सीरिंज ही लेने आए युवाओं को बिना उनके अभिभावकों से बात किए सीरिंज न दें।