बीकानेर। होलसेल भंडार के पूर्व दवा विक्रेताओं पर लाखों रुपए गबन करने का आरोप लगाते हुए सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। सुपरवाइजर बजरंग महात्मा की ओर से एसपी को रिपोर्ट दी गई जिसके आधार पर सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। रिपोर्ट में बताया गया है कि होलसेल भंडार की दुकान संख्या दो के पूर्व विक्रेता विनोद गौड़, दुकान 14 के ओमप्रकाश वर्मा और दुकान संख्या पांच के विक्रेता अनिल कपूर ने पेंशनर और सरकारी कर्मचारियों को दवा विक्रय करने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की और 30,77,188 रुपयों का गबन किया। गौरतलब है कि होलसेल भंडार की ऑडिट जांच में दवा विक्रेेताओं की ओर से किया गया गबन सामने आया था।
उसके बाद बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड के महाप्रबंधक की ओर से एक कमेटी गठित की गई जिसने जांच में माना कि दवा विक्रेताओं ने गबन किया है। मुख्य रूप से जो गड़बड़ सामने आई हैं उनमें पर्ची में लिखी दवाइयां अस्पष्ट, डॉक्टर की लिखी दवा की मात्रा में कांटछांट कर ज्यादा अंकित करना, भर्ती मरीज को दो-तीन दिन बाद दवा देना, डॉक्टर की लिखी दवा से अलग दवा प्रदाय किया जाना, बिल और संलग्न उपचार पर्ची में नाम की भिन्नता, भर्ती गंभीर रोगी जैसे हार्ट पेशेंट की ओर से दुकान पर आकर बिना ऑथोरिटी बिल पर हस्ताक्षर किए दवा लेना संभव नहीं, जबकि ऐसा दर्शाया गया, मेडिकल डायरी की पर्ची में दवाओं में कांटछांट आदि शामिल रहा है।