सूरत। शहर के एक दवा व्यापारी के साथ 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी की खबर है। इस बारे में अमरोली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार श्रद्धा गायकवाड़, डॉ. बान्र्स डाउसन, एलेक्स डेविड तथा माराया हार्वे ने मिलकर मोटा वराछा शालीभद्र रेजिडेंसी निवासी दवा व्यापारी निहार भुवा के साथ धोखाधड़ी की। गत 10 जुलाई को उन्होंने वाट्सएप से संपर्क कर बान्र्स लेबोरेटरी के डाउसन के रूप में पहचान देते हुए अकूबीटा ऑयल भारतीय मूल्य में 4 हजार रुपए प्रति लीटर के हिसाब से उपलब्ध करवाने की बात की। उसके बाद 50 लीटर का ऑर्डर लिया। रुपए अग्रिम देने की बात कहकर निहार से अलग-अलग खातों में 26 लाख रुपए ले लिए, लेकिन वादे के मुताबिक न तो दवा भेजी और न ही रुपए लौटाए। इस पर निहार ने अमरोली थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।