नई दिल्ली। दिल्ली एम्स के काउंटर्स पर कैश पेमेंट पूरी तरह बंद होने जा रहा है। अब मरीजों को स्मार्ट कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी। एम्स प्रशासन के अनुसार मरीजों को 31 मार्च 2024 से स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे।
एसबीआई करेगा स्मार्ट कार्ड बनाने में मदद
एम्स के डायरेक्टर डॉ. एम श्रीनिवास के अनुसार इस स्मार्ट कार्ड को बनाने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मदद ली जाएगी। इसे ई-अस्पताल की बिलिंग सुविधा से भी जोड़ा जाएगा। इससे काफी हद तक मरीजों को कैश पेमेंट की लंबी लाइन से राहत मिल सकेगी।
एम्स स्मार्ट कार्ड के शुरू होने के बाद हॉस्पिटल में किसी भी तरह का कैश पेमेंट नहीं लिया जाएगा। अस्पताल के ओपीडी काउंटर, कैंटीन और कई सेंटर्स में इसी कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। यह कदम नकद भुगतान को कम करने में मददगार साबित हो सकेगा।
धोखाधड़ी पर लग सकेगी रोक
एम्स के डायरेक्टर प्रोफेसर एम श्रीनिवास का कहना है कि आउटसोर्स सर्विस प्रोवाइडर द्वारा फाइनल डिस्चार्ज बिलों के साथ छेड़छाड़ करने, ज्यादा रूपये वसूलने के मामले सामने आने पर यह निर्णय लिया गया है। अब सौ प्रतिशत डिजिटल पेमेंट सिस्टम से अस्पताल में मरीजों के साथ होने वाली धोखाधड़ी पर रोक लग सकेगी।