Corona Case: पूरे देश में कोरोना के मामलों (Corona Case) में तेजी से वृद्धि जारी है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों मामलों में और अधिक वृद्धि हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो ये संक्रमण के मामले में सबसे आगे है। एक सप्ताह के भीतर यहां कोविड के सबसे ज्यादा 8,599 मामले रिकॉर्ड हुए हैं।
कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंची 24 (Corona Case)
कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी दिल्ली में बीते एक हफ्ते में कोविड से जान गंवाने वालों की संख्यां 24 पहुंच गई है। जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा ने 9 से लेकर 15 अप्रैल के दौरान 4,554 नए मामले दर्ज किए, जोकि देश में चौथा सबसे अधिक मामले हैं और उत्तर प्रदेश 3,332 मामलों के साथ पांचवें नंबर पर रहा।
केरल और महाराष्ट्र में तेजी से बढ़े आकंड़े
राजस्थान में कोरोना के मामलों में चार गुना वृद्धि हो रही है। यहां कोरोना वायरस से 14 लोगों की मौत के मामले दर्ज हुए। केरल की बात करें तो केरल कोविड के मामलों में सबसे आगे चल रहा है। 9 से 15 अप्रैल तक राज्य में 18,623 नए केस देखने को मिले। महाराष्ट्र कोरोना के मामले में तीसरे नंबर पर है।
तमिलनाडु में पिछले सात दिनों में 3,052 नए कोरोना के केस आए हैं। वहींं कर्नाटक में 2253 केस , गुजरात में 2341 केस, हिमाचल प्रदेश में 2163 केस और राजस्थान में 2016 कोरोना के केस हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। पूरे देश की बात की जायें तो 9-15 अप्रैल के बीच 61,500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
WHO ने वैक्सीन में बदलाव की मांग
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वैक्सीन कमेटी से सिफारिश की है कि अब वैक्सीन को अपडेट करने का समय आ गया है। WHO का कहना है कि अभी मौजूदा वैक्सीन इंडेक्स वायरस यानी वायरस के सबसे पुराने स्वरूप के हिसाब से डिजाइन हैं। ये वैक्सीन इस वक्त ओमिक्रॉन से सुरक्षा प्रदान कर रही है। लेकिन इस वक्त जो वायरस का जो नया रुप है उसमें वैक्सीन को अपडेट करने की जरुरत है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि बूस्टर डोज के रुप में बाइवेलेंट वैक्सीन (Bivalent Vaccine) का इस्तेमाल करें। बाइवेलेंट वैक्सीन (Bivalent Vaccine) को इंडेक्स वायरस और BA.1, BA.4 और 5 वायरस के हिसाब से बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- नोएडा बन चुका है अंग प्रत्यारोपण का हब