रांची (झारखंड)। औषधि विभाग और पुलिस ने रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया नयाटोली में रेड कर नशीली दवाओं की भारी खेप बरामद की है। मौके से मिली नशीली दवाओं की बाजारी कीमत करीब 40-50 लाख रुपए बताई गई है।
जानकारी अनुसार रांची के ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिभा झा, राजकुमार झा और गुमला के ड्रग्स इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि गुमला के रायडीह थाना क्षेत्र में रात को चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान नशीली दवा के साथ दो लोग पकड़े गए थे। इन्हीं दोनों की निशानदेही पर रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया नयाटोली में छापेमारी की। जहां से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद हुआ। इस जखीरे में मुख्य रूप से कोरेक्स, नीट्रोसन 10, सिंप्लेक्स सी, फैंसीरेक्स, टर्माडोल, आनरेक्स, पेंटाजोसिन इंजेक्शन रिडौफ जैसी घातक नशीली दवाएं बरामद हुई। नशीली दवाओं का कारोबार सिमलिया टोली के रामचंद्र महतो के घर में बनी दुकान पर चलाया जा रहा था। नशीली दवाओं की जब्त कार्टन की संख्या 250 से अधिक थी। जांच में पता चला कि नशीली दवाओं का कारोबार तीन लोग मिलकर चला रहे थे। जिस जगह से यह कारोबार चलाया जा रहा था, वह रामचंद्र महतो से किराए पर लिया गया था। नशीली दवा का कारोबार मुख्य रूप से कांके थाना क्षेत्र के बोडेया निवासी अंबुज सिंह, सिमलिया नयाटोली निवासी रितेश सिंह उर्फ छोटू व मंटू सिंह कर रहे थे। रितेश सिंह के घर से अंबुज सिंह की बाइक बरामद हुई है। शुरूआत में रितेश सिंह ने अंबुज सिंह को नहीं पहचानने की बात कही लेकिन जब बाइक के नंबर से डिटेल्स निकाला गया तो वह अंबुज सिंह के नाम था। तब जाकर उसने अंबुज सिंह को पहचानने की बात कही।