Corona Update: भारत में तेजी से कोरोना वायरस (Corona Update) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें काफी सतर्क हो गई है। इसके साथ ही पाबंदियां फिर से बढ़ा दी गई है। देशभर में आज से होने वाले मॉक ड्रिल में सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्वास्थ्य केंद्रों के भाग लेने की संभावना है। कई राज्यों में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इनमें दिल्ली हरियाणा और केरल ऐसे राज्य हैं जिनमें निश्चित तौर पर मास्क पहनना बहुत जरुरी कर दिया गया है।

आज और कल देशव्यापी मॉक ड्रिल (Corona Update) 

बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज और कल देशव्यापी मॉक ड्रिल होगा। सरकारी और निजी अस्पतालों दोनों में ही मॉक ड्रिल होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया झज्जर एम्स जायजा लेने जायेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें सावधान रहना होगा. प्रिकॉशन लेने की आवश्यकता है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है जो मामले सामने आ रहे हैं इनमें कफ और कोल्ड या कोई वायरल इंफेक्शन है।  उन्होंने आगे कहा, देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना जिस तेजी से बढ़ रहा है उसके मद्देनजर हर नागरिक का फर्ज है कि मास्क, सैनेटाइजर और दूरी बना कर रखने की प्रैक्टिस पर अमल करे।

उत्तर प्रदेश में विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच जरुरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी एयरपोर्ट्स पर विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सरकारी आदेश में पॉजिटिव पाए जाने वाले नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने को भी कहा गया है।  हरियाणा सरकार ने एहतियातन सार्वजनिक स्थानों और स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। जिला प्रशासन और पंचायतों को भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं केरल ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग नागरिकों और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। पुडुचेरी प्रशासन ने भी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है।

ये भी पढ़ें- अमेरिका का दावा अब वैक्सीन से होगा कैंसर और हार्ट पेशेंट का इलाज