Fake Cosmetic Product: बदलते वक्त के साथ-साथ सौंदर्य प्रसाधनों का चलन भी तेजी से बढ़ा है। आजकल लोग मेकअप पर बहुत पैसे खर्च करना पसंद करते हैं, इसलिए इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी है कि आप जो भी इस्तेमाल कर रहे हैं वह गुणवत्ता के मामले में अच्छा हो और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह नकली न हो!
आमतौर पर नकली कॉस्मेटिक उत्पाद (Fake Cosmetic Product) न सिर्फ हमारी त्वचा के लिए बल्कि हमारी सेहत के लिए भी हानिकारक होते हैं। यह धोखाधड़ी अब बाजार में बड़े पैमाने पर हो रही है, जहां कम कीमत बताकर लोगों को आसानी से ठगा जाता है। ऐसे में कोई भी मेकअप प्रोडक्ट खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
खरीदने से पहले ब्रांड की जांच करें (Fake Cosmetic Product)
किसी वस्तु का ब्रांड ही उसकी पहचान होता है और सही मायने में यही उसकी गुणवत्ता भी बताता है। ऐसे में हमें किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके ब्रांड की अच्छे से जांच कर लेनी चाहिए। फर्जी कंपनियां ज्यादातर मिलते-जुलते नाम रखती हैं ताकि लोग उनके झांसे में आ जाएं, इसलिए ब्रांड का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
कम कीमतों से मूर्ख मत बनो
यह एक ऐसा जाल है जो हर फर्जी कंपनी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए करती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अच्छी कंपनी के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट कभी सस्ते नहीं आते, हालांकि कई बार कंपनी की ओर से डिस्काउंट भी दिया जाता है, लेकिन वह भी 10 से 20 प्रतिशत ही होता है। ऐसे में आपको कीमत के लालच में आने से बचना चाहिए।
बारकोड जांचना न भूलें
आपको बता दें कि बार कोड चेक करके आप खुद को धोखाधड़ी से बचा सकते हैं। बारकोड एक अनोखा कोड होता है जो हर सामान के लिए अलग होता है, इसलिए भविष्य में कोई भी मेकअप का सामान खरीदते समय बार कोड जांचना न भूलें।
ये भी पढ़ें- NMC ने किया बदलाव, MBBS सत्र 2023-24 का नया सिलेबस-कैरिकुलम जारी