पटना। मजिस्ट्रेट कॉलोनी में स्थित फैक्टरी में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली जीवनरक्षक दवाएं बनाने का मामला सामने आया है। राजीव नगर पुलिस ने ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर उक्त फैक्टरी पर छापेमारी की। यहां काफी मात्रा में लाखों रुपये कीमत की दवाइयां और दवाओं के खाली डिब्बे, बोतल, सामग्री व रैपर बरामद किए गए। बरामद दवाओं में पैनटोडैक, ट्रेनेका, ट्रेनेक्सा आदि शामिल हैं। हालांकि फैक्टरी संचालक विजय कुमार मौके से फरार हो गया। इस संबंध में राजीव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। राजीव नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि मजिस्ट्रेट कॉलोनी में कई दिनों से गोरखधंधा चल रहा था। वहां नकली दवाओं को तैयार कर बाजार में भेजा जाता था।