सागर/रीवा। नशा सप्लाई करने वाली फार्मा कंपनी का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने आरोपी थोक दवा विक्रेता व उसके पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने रीवा जोन में करोड़ों रुपये कीमत की नशीली सिरप सप्लाई की। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।
यह है मामला
चोरहटा पुलिस ने एक तस्कर के पास से 800 शीशी नशीली सिरप जब्त की थी। तस्कर से पूछताछ में सागर की टाटा फार्मा कंपनी का नाम सामने आया। उसने सिरप की सप्लाई की थी। पुलिस ने फर्म के बारे में छानबीन की तो पता चला कि उसने भारी मात्रा में नशीली सिरप रीवा जोन में सप्लाई की है। इस सप्लाई चेन को तोडऩे के लिए स्पेशल टीम गठित की और सागर में फर्म के आफिस मेंं दबिश दी।
मौके पर मौजूद फर्म संचालक अरविंद जैन व उसके पुत्र सीटीजन उर्फ सीत्तू जैन को हिरासत में लिया गया। जांच में पता चला कि इस फर्म ने आठ माह में डेढ़ से दो करोड़ रुपए की नशीली सिरप रीवा सहित आसपास के जिलों में सप्लाई की थी और इसके बिल उनके पास नहीं मिले। पूछताछ में कई तस्करों के नाम सामने आए और पुलिस ने उनको भी घेरे में लिया है।
टीम में ये रहे शामिल
छापामार कार्रवाई के दौरान डीएसपी मैहर राजीव पाठक, एसडीओपी त्योंथर उदित मिश्रा, सीएसपी रीतु उपाध्याय, थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत शामिल रहे। इनके अलावा उपनिरीक्षक शैल यादव, उपनिरीक्षक कन्हैया बघेल, उपनिरीक्षक संजीव शर्मा, उपनिरीक्षक रामनरेश तिवारी, उपनिरीक्षक इंद्रबली सिंह, उपनिरीक्षक विजय सिंह का भी सहयोग रहा।